आपको स्कूल में वर्षा ऋतु पर निबंध पूछ सकते हे। आप हमारी निचे दिए निबंध से आप आराम से varsha ritu essay in hindi, लिख सकते हो। परीक्षा में भी ये varsha ritu nibandh पूछ सकते हे। आप इस पोस्ट की मदत से एक अच्छा निबंध लिख सकते हो।
essay on rainy season in hindi
बरसात का मौसम किसी को नहीं चाहिए होता हर कोई इसका इंतजार करता है। चाहे मनुष्य हो प्राणी , पंछी हो हर कोई इसका इंतजार करता है. बरसात का मौसम इसको मानसून का मौसम कहते हैं और यह मौसम बहुत सुहाना और मन को सुकून देने वाला होता है।
बहुत लंबी गर्मी के बाद यह मौसम आता है। अपने देश में लोग गर्मी के दिन में बीमार पड़ते हैं और घर से बाहर नहीं निकलते क्योंकि बहुत धूप होती है, लेकिन जैसे ही बारिश का मौसम शुरू होता है तो लोग घर से बाहर निकलते हैं घूमने जाते हैं। चाय के साथ पकोड़े खाते हैं और बारिश का मौसम का आनंद उठाते हैं।
बारिश का मौसम 3 से 4 महीने तक होता है इन दिनों में हर जगह खुशाली होती है गर्मी से छुटकारा पाने की खुशी होती है. हर जगह हरियाली छाई होती है सबको पानी मिलने की और वनों में जो प्राणी रहते हैं जंगलों में प्राणी,पंछी रहते हे उनको पानी मिलता है। इसी महीने में हिंदुओं के त्योहारों की शुरुआत होती है।
कई जगह में बारिश मुसीबत भी लाती है उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश, बिहार, असम इन जगह पर बाढ़ आती है और बाढ़ की वजह से कोई लोग मरते हैं पशु मरते हैं और खेत फसल बर्बाद होती है।
कई जगह भूस्खलन होता है इसकी वजह से रास्ते बंद होते हैं घर गिर जाते हैं। लेकिन बारिश ख़ुशी भी देती है। बारिश के दिनों में नदी या तालाब पानी से भर जाते हैं।
जंगल में पानी सेतालाब भरते हे उससे वन्यजीव उनको पानी पीने के लिए मिलता है। खेतों में फसलों के लिए पानी मिलता है। अपने मानव के पीने के लिए पानी मिलता है, बांध भरते हे उनसे कारखाने मुहैया कर सकते।
read this also – psychology facts in hindi
read marathi kavita
varsha ritu nibandh
अगर बारिश ना हुई तो फसल सूख जाएगी इसलिए बारिश बहुत जरूरी होती है. अपने देश में बहुत सारे लोग खेती पर निर्भर होती है। अच्छी बारिश हुयी तो किसान बहुत खुश होता है। बारिश होने से उनकी फसल अच्छी आती है। बारिश का मौसम इतना सुहाना होता है कि लोग घर से बाहर निकल कर घूमते हे।
आप हमारे दूसरे निचे दिए गए पोस्ट भी पढ़ सकते हो।

बारिश के दिन में बच्चों भी बहुत खुश होते हैं, उनको बारिश में भीगने के लिए मिलता है और खेलने में मजा आता है। बारिश के दिनों में फुटबॉल खेल खेलते हैं और उनको बारिश में भीगना बहुत पसंद होता है।
बारिश में भीगने का आनंद भी मिलता है। बारिश केवल खुश नहीं लाती थोड़ा सा दर्द भी लाती है। बारिश के मौसम में हर तरफ पानी भर जाता है ऑफिस में या जाने के लिए देर हो जाती है, स्कूल में जाने के लिए देर हो जाती है, बस और ट्रेन बंद हो जाती है।
हर जगह से पानी-पानी हो तो जाता हे। कपड़े सूखते नहीं है बार-बार वही कपड़े पहनने पड़ते हैं। बीमारियां बहुत सारी फैल जाती है। बारिश के दिनों में डेंगू, चिकनगुनिया, मलेरिया और ऐसी अन्य सारी बीमारियां बढ़ जाती है।
खेतों में अगर बहुत सारा पानी हो जाए तो खेत बर्बाद हो जाते हैं। इसलिए बारिश खाली खुशी नहीं लाती थोड़ा-सा दर्द भी लाती है। लेकिन फिर भी बारिश का मौसम सब को अच्छा लगता है।
आपको ये varsha ritu essay in hindi | essay on rainy season in hindi पोस्ट अच्छा लगे तो आप अपने दोस्तों को शियर कीजिये और निचे दिए गए कमेंट कमेंट कीजिये।