UTR का फुल फॉर्म क्या है या utr meaning in hindi ,जब आप किसी बैंक से या मोबाइल से ऑनलाइन के माध्यम से पैसा भेजता है तो एक नंबर तैयार होता है।
जब कोई भी आपके खाते में NEFT , RTGS या IMPS मैं द्वारा पैसे का लेनदेन करता ये या अपने खाते सेNEFT , RTGS या IMPS से पैसे दूसरे के बचत या चालू खाता में पैसा भेजते है तब एक नंबर तैयार होता है .
उसे RTGS या अन्य ट्रांजिशन को ट्रैक करने के लिए नंबर तैयार होता है. उसे utr यानी यूनिक कंडीशन ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर कहते हैं.
UTR आर का फुल फॉर्म क्या है इन सवाल तब लोगों के मन में आता है जब उनको पैसा मिलने में देरी होती है उसे समय यू UTR का नंबर काम आता है . UTR का मतलब होता है कि यूनिक ट्रांजैक्शन रेफरेंस नंबर।
Utr number क्या है
UTR नंबर rtgs, neft, imps करने के बाद तैयार होने वाला आईडी नंबर है उस नंबर से हमें पता चलता है कि मेरे ट्रांजैक्शन की स्थिति क्या है.
यह नंबर हमें हमारे ट्रांजैक्शन की पहचान करने में मदद करते हैं। भारत में हर बैंक इसका इस्तेमाल करते हैं। अगर हमने एसबीआई से rtgs hdfc bank बैंक को किया है तो इस नंबर से हमें SBI बैंक से ट्रांजैक्शन का पता कर सकते हैं.
read rtgs meaning in marathi in this website – Rtgs Meaning in marathi
Utr नंबर को कैसे खोजें
UTR नंबर को खोजना आसान होता है। अगर आप अपने मोबाइल से बैंक से ट्रांजैक्शन या rtgs, neft, imps करते हैं तो भी आपको यह नंबर आराम से मिल जाएगा नीचे दिए गए तरीके से आप यू पी आर नंबर ले सकते हैं
१. मोबाइल बैंकिंग – अगर आप मोबाइल बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं तो आप अपने मोबाइल के ऐप से लॉग इन कर ट्रांजैक्शन की हिस्ट्री देख सकते हैं इसमें यह नंबर आपको तुरंत मिल जाएगा।
२. कस्टमर केयर- अगर आपने neft या अन्य पेमेंट किया है तो आप बैंक के कस्टमर केयर से UTR नंबर मांग सकते हैं और कस्टमर केयर नंबर दे सकता है.
३. बैंक पासबुक- बैंक के पासबुक पर यह नंबर लिखकर आता है आप जब ट्रांजैक्शन करते हैं तो उस ट्रांजैक्शन का विवरण आपके बैंक पासबुक में आता है उसी से आपको UTR नंबर का पता आसानी से चल जाता है.
आप हमारे निचे दिए गए आर्टिकल भी पड़ सकते हो
1. what is cts and non cts cheque

Utr नंबर के फायदे क्या है
यदि आपने किसी को अपने खाते से पैसे भेजे हैं और वह पैसे उसको ना मिले तब आप UTR के मदद से उस ट्रांजैक्शन की स्थिति क्या है यह जान सकते हो.
UTR नंबर आपको उस ट्रांजैक्शन से पैसा किस के खाते में जमा हुआ यह बात पता चल सकता है। अगर आपने कई सारे ट्रांजिशन कर रहे हो एक व्यक्ति को बार-बार एनईएफटी आरटीजीएस कर रही है इस UTR के मदत से हिस्ट्री पता चल सकते हैं.
उसे NEFT की AMOUNT , NEFT की तारीख ,किसके खाते में पैसा जमा हुए और कब जमा होगा यह जानकारी मिल सकते हे।
for product review visit this site – product review
neft में utr नंबर कैसे होता हे
neft आप अपने बैंक से या अपने मोबाइल से करते हे। १६ नंबर का utr नंबर होता हे। neft में यह १६ नंबर का होता हे लेकिन rtgs में यस नंबर २२ का होता हे। NEFT UTR नंबर फॉर्मेट – BKIDNYYYYMMDD####
१. इसमें BKID – बैंक का IFSC कोड होता हे। BKID ये बैंक ऑफ़ इंडिया का IFSC कोड हे।
२. N – ये सर्वर का नंबर होता हे दर्शाता हे की कहा से NEFT की गयी हे।
३. YYYY – ये साल होता हे जैसे २०२१ ऐसा इसमें लिखा आता हे। अगर आप २०२१ में NEFT कर रहे हो तो यही साल आएगा।
४ . MM – ये उस NEFT किये गए महीने को दर्शाता हे।
५. #### – ये ट्रांसक्शन का सीक्वेंस होता हे।
RTGS मैं utr नंबर कैसा होता है
आरटीजीएस हम बैंक से करते हैं दो लाख के ऊपर RTGS होता है. RTGS में UTR की संख्या 22 होती है यह देश का सबसे ज्यादा पैसा भेजने का तरीका है. इसके माध्यम से आप दूसरे के अकाउंट में जल्द से जल्द पैसे भेज सकते हो.
ए नीचे दिया गया आरटीजीएस का यू पी आर फॉर्मेट है
BKIDH CYYYYMMDD########
इसमेंBKIDH यह बैंक का IFSC कोड को दर्शाता है . BKIDH यह बैंक ऑफ इंडिया का IFSC कौन है
C – ए नंबर सरवर को दर्शाता है इसे हमें पता चलता है कि कहां से आरटीजीएस हुआ है
YYYY ए नंबर साल को दर्शाता है कौन से साल में आरटीजीएस किया गया था
MM – यह नंबर मंत्र को दर्शाता है कि कौन से मंथ में आरटीजीएस हुआ था
DD – यह नंबर दिन को दर्शाता है कि कौन से दिन को आरटीजीएस हुआ था
######### – आठ नंबर आपको आरटीजीएस का सीक्वेंस बताते हैं
ऐ RTGS का का फॉर्मेट होता है इससे आप RTGS जानकारी ले सकते हैं
utr का हिंदी में मतलब क्या है
utr का हिंदी में मतलब है कि अद्दितीय लेनदेन संदर्भ संख्या. ये संख्या आपके ट्रांजिशन के हिस्ट्री उसका टाइमिंग और उसके बारे में पूरी जानकारी देती है.
अगर आपने कोई भी ट्रांजैक्शन ऑनलाइन बैंकिंग या एनईएफटी आरटीजीएस आइएमपीएस किया है तो यूपी और उसके संदर्भ संख्या है.
this is utr meaning in hindi.