HDFC देश की बड़ी और डिजिटल बैंकिंग को बढ़ावा देने वाली बैंक है. आज हम जानेंगे कि एचडी बैंक बैंक का फुल फॉर्म क्या है। या hdfc Ka full form . प्राइवेट बैंक में एचडीएफसी बैंक प्राइवेट बड़ी बैंक है.
बैंक ज्यादातर होम लोन देने में जानी जाती है, मगर यह बैंक क्रेडिट कार्ड और दूसरे लोन जैसे कि पर्सनल लोन ,बैंक लोन और अन्य सेवा देने में माहिर है। HDFC KA FULL FORM – {HOUSING DEVLOPMENT FINANCE CORPORATION} हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन हे।
बैंक के नाम से बैंक जानी जाती है हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस इसका मतलब बैंक होम लोन के लिए ही जानी जाती है। होम लोन को ज्यादा महत्व देते हैं। बैंक हाउसिंग डेवलपमेंट फाइनेंस कॉरपोरेशन बैंक ने पुरानी बैंक को इतने कम समय में और देश के सरकारी बैंकों को पीछे छोड़ा है.
HDFC bank ka full form Hindi me
HDFC फुल फॉर्म हिंदी में यह है – आवास विकास वित्त निगम यह इसका हिंदी में फुल फॉर्म है. बैंक छोटे ग्राहकों को मद्धम और निम्न आय लोगों को आवास के लिए लोन देती हे।
बिल्डरो को भी वित्तीय सहायता देने में मदद करता है। जो नौकरीपेशा लोग हैं बिजनेसमैन या दूसरे लोग हैं जो होम लोन के लिए इस बैंक में आते हैं उनको भी यह बैंक लोन की सुविधा मुहैया कराती है.

hdfc bank history in hindi
HDFC बैंक अगस्त १९९४ में स्तापित हुयी थी।
१९९४ में HDFC बैंक के नाम से ये रजिस्टर हुआ है और1995 से यह बैंक एक अनुसूचित यानी बैंक के रूप से कार्य करने लगा है। इसका मुख्यालय मुंबई में स्थित है.
इसका वितरण व्यवस्था बहुत अच्छी है 427 संबंधित शाखाओं से एक बड़ा नेटवर्क बनाती है. इसके विदेशों में भी शाखाएं हैं जैसे लंदन, सिंगापुर, दुबई इस देश में येस बैंक का सेवाएं प्रदान करती है।
यह बैंक सबसे पहली प्राइवेट बैंक हे जिसने RBI से अनुमोदन प्राप्त किया है. HDFC में 5000 से भी ज्यादा ब्रांचेस है छोटे या बड़े शहरों में इसकी शाखाएं हैं। अबे बैंक ग्रामीण भागों में अपना विस्तार तेजी से कर रही है।
2008 में सेंचुरियन बैंक आफ पंजाब और 2000 में टाइम्स बैंक लिमिटेड को इस में विलय किया गया था. एचडीएफसी की 5208 शाखाये देश में मौजूद है और14897 एटीएम देश में मौजूद है. और लगभग हर बड़े शहरों में एटीएम है। इसमें बैंक में 88253 स्थाई और अस्थाई कर्मचारी है जो बैंक की सेवाएं प्रदान कर रहे और बैंक में बढ़ाने में मदद कर रहे हे।
एचटीसी बैंक के अध्यक्ष – श्यामला गोपीनाथ इसके अध्यक्ष है और आदित्य पुरी इस के एमडीए और ceo है। HDFC बैंक शेयर मार्केट में लिस्टेड हुआ तब या पंजीकृत हुआ तब इसका शेयर 40 था लेकिन आज उसका शेयर 2000 है।
इसके संपत्ति बहुत बड़ी है और देश की नंबर वन बैंक और दुनिया के 100 बड़े बैंक में इसका नंबर आता है. इसकी कुल संपत्ति एक ट्रिलियन डॉलर से भी अधिक है.
एचडीएफसी की सहायक कंपनियां
- एचडीएफसी रीयल्टी लिमिटेड
- एचडीएफसी बैंक लिमिटेड
- एचडीएफसी बैंक शेयर कैपिटल लिमिटेड
- एचडीएफसी होल्डिंग लिमिटेड
- एचडीएफसी डेवलपमेंट लिमिटेड
- एचडीएफसी इन्वेस्टमेंटलिमिटेड
- एचडीएफसी स्टैंडर्ड लाइफ इंश्योरेंस कंपनी
- एचडीएफसी ईगो जनरल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड
- एचडीएफसी होल्डिंग लिमिटेड
- एचडीएफसी ट्रस्ट लिमिटेड
HDFC सहायक कंपनियां हैं जो HDFC को और मजबूत बनाती है .
HDFC बैंक कौन से सेवाएं प्रदान करती है
एचडीएफसी बैंक बैंक के सारे से सेवाएं प्रदान करती है. नीचे दिए गए सारे सेवाएं एचडीएफसी बैंक अपने कस्टमर को देती है।
होम लोन
व्हीकल लोन
एजुकेशन लोन ,गोल्ड लोन, म्यूच्यूअल फंड, डिमैट अकाउंट, इंटरनेट बैंकिंग ,मोबाइल बैंकिंग,, सेविंग अकाउंट ,करंट अकाउंट ,एनआरओ अकाउंट ,एनआरसी अकाउंट और जितने भी अन्य के सर्विस है वह सेवाएं एचडीएफसी बैंक अपने ग्राहकों प्रदान करती है.