नमस्कार दोस्तों आज हम देखेंगे कि Bearer cheque क्या होता है .Bearer cheque का मतलब क्या है .उसका डेफिनेशन क्या है और bearer cheque meaning in hindi इस सवाल कई बैंक के ग्राहकों के मन में आता है कि Bearer cheque क्या होता है.
या बीयर चेक का इस्तेमाल बैंक से राशि निकालने के लिए होता है. बीयर चेक का सीधा मतलब होता है कि जिसके पास चेक होता है वह उसका मालिक है .बिना किसी आधार के या पहचान के बैंक में पैसा निकाल सकता है .
Bearer cheque पर जिसका नाम होता है उसको कैश काउंटर से सीधा राशि मिल जाती है .Bearer cheque meaning उसके पास लिखित भौतिक अधिकार है कि वह उस पैसे का या राशि का हकदार है.
या उसे चेक से सीधा पैसा मिलेगा .जो भी इस चेक present करेगा उन्हें बैंक भुगतान करेगी.
चेक ड्राफ्ट, bond , ए सब बियर भी हो सकते हैं .इन पर जिसका नाम होगा उनके पास उसका स्वामित्व या मालिकाना हक होगा.
bearer cheque के कुछ तथ्य
- चेक जारी किया जाता है ताकि बैंक लाभार्थी को उस चेक पर जो राशि लिखी हुई है उसे सौंप सकें
- Bearer cheque बचत खाता या चालू खाता वाले जारी कर सकते हैं.
- चेक के बहुत सारे प्रकार होते हैं जैसे ऑर्डर चेक ,पोस्ट डेटेड चेक और बीयर चेक.
- चेक पर जानकारी सही होनी होगी तभी बैंक भुगतान करेगी .अगर चेक मैं तारीख कुछ फेरबदल किया है ,या overwrite किया है ,या नाम नाम पर कुछ छेड़खानी या राशि में बदलाव की कोशिश की है तो बैंक पैसे देने से इंकार कर सकती है.

cross cheque meaning in hindi
क्रॉस चेक बैंक में इस्तेमाल होते हैं . Cross चेक पैसे को दूसरे के खाते में ट्रांसफर करने या भौतिक हस्तांतरण के बिना पैसे को भेजने या प्राप्त करने में इस्तेमाल होते हैं.
Cross चेक का मतलब होता है कि चेक में 2 लाइन लेफ्ट हैंड के ऊपर या उधर लिखा होता है कि अकाउंट payee .
चेक उसे सिर्फ जिसके पास होता है उसके खाते में ट्रांसफर होता है .ना कि उसको सीधा पैसा मिलता है .क्रॉस चेक अपने खाते में जमा करने के लिए अपना एक saving या चालू खाता होना जरूरी होता है .
Cross चेक का इस्तेमाल ज्यादातर कंपनियां करती है .उदाहरण के लिए एक्स वाई जेड कंपनी ने आपको 5000 का क्रॉस चेक दिया है तो आप अपने खाते में इसको जमा करना पड़ेगा.
आपको आपके बैंक में जाना पड़ेगा उसके साथ चेक जमा करने की पर्ची भी जोड न पड़ेगी .अगर कंपनी के खाते में पैसा होगा तो और उसका सिग्नेचर भी सही होगा तो ही पैसा आपके खाते में जमा होगा.
ऑर्डर चेक और बीयर चेक में क्या डिफरेंस है
बीयर चेक का सीधा मतलब होता है कि जिसके हाथ में चेक हो वह उसका मालिक होता है .बीयर चेक पर जिसका नाम होता है, उसे बैंक पैसा देती .बीयर चेक की है गारंटी देता है कि चेक धारों को एक विशिष्ट राशि मिलेगी.
ऑर्डर चेक का मतलब होता है कि बिल चेक को रद्द करना जब बच्चे को कैंसिल होता है तो उसे ऑर्डर से कहते हैं .जब चेक आर्डर होता है तो उसके पीछे जिसने चेक परसेंट किया है उसका नाम उसका आईडी प्रूफ और उसका हस्ताक्षर मांगा जाता है .
ऑर्डर चेक किसी दूसरे व्यक्ति को दिया जाता है जिसने दिया है उसे हस्ताक्षर करना पड़ता है और ऑर्डर चेक लिखा जाना और ऑर्डर चेक लिखा जाता है
बीयर चेक कैसे भरे
बीयर चेक कैसे भरे बहुत महत्वपूर्ण होता है अगर चेक गलत तरीके से भरा तो जिसने बैंक में चेक प्रजेंट किया है उसको राशि नहीं मिलेगी .
चेक पर प्रेजेंट करने वाले का नाम यह खाताधारक पैसे निकालने आया हो तो self ऐसा लिखना पड़ता है .6 की तारीख और राशि में अंक और अक्षर अच्छी तरह से लिखना होता है हमने नीचे दिए गए एक चित्र से आपको पता चलेगा कि चेक कैसे भरते हैं.
बीयर चेक के फायदे
- बीयर चेक से आपको तुरंत बैंक से कैसे मिलेगा
- बीयर चेक से आपको कैश काउंटर पर तुरंत कैसे मिल सकता है आपको इसको खाते में जमा करने की कोई जरूरत नहीं
- कंपनी को ज्यादा पेमेंट या सैलरी देने के लिए छोटे पेमेंट देने के लिए यह बहुत अच्छा ऑप्शन है
- बियर चेक में बिना सिग्नेचर और आईडी को दिखाए बिना आपको कैश काउंटर से पैसा मिलेगा
बीयर चेक के नुकसान
- अगर भैया चेक गलत हाथों में पड़ता है तो पैसा जाने का खतरा है
- बड़े पेमेंट या बड़े ट्रांजैक्शन के लिए बीयर चेक का इस्तेमाल सही नहीं है
- बीएससी का रिकॉर्ड नहीं रख सकते अगर कंपनी ज्यादा ट्रांजैक्शन कर रहे हैं तो उनका रिकॉर्ड रखना बहुत ही मुश्किल होता है
अगर आपको bearer cheque meaning in hindi ये पोस्ट अच्छी लगी तो ये पोस्ट मित्रो को शियर निचे कमेंट करे।