Arbitrage meaning in hindi –
आर्बिट्राज का मतलब हे की आप एक साथ अलग अलग मार्किट में , शेयर , कमोडिटी , मुद्रा के ख़रीदा या बेचा जाता हे उस रणनीति को आर्बिट्राज कहते हे।
अगर अपने एक मार्किट में मुद्रा खरेदी तो दूसरे मार्किट में सामान मुद्रा को बेचा जाता हे और उन दोनों ट्रेड के अंतर का मुनाफा कमाया जाता हे।
ज्यादातर विदेशी मुद्रा का आर्बिट्राज किया जाता हे।
१ जहां शेयर की कीमत या मुद्रा की कीमत में उतार-चढ़ाव वाली विनिमय दर के लिए अभी तक कोई समायोजित नहीं किया गया है। इसका फायदा आर्बिट्राज उठाते हे।
२. आर्बिट्राज को कम जोखिम वाला मन जाताहै दूसरे ट्रेडिंग के हिसाब से।
३. आर्बिट्राज में अगर अपने एक स्टॉक ख़रीदा तो वही स्टॉक दूसरे मार्किट में पर बेचा इसेही आर्बिट्राज कहते हे।
४. आर्बिट्राज काम जोखिम वाला हे लेकिन ये सरल प्रोसेस भी ये लोगो के जटिल जैसे लगता हे लेकिन कोई भी ब्रोकर इसे आसानी से कर सकते हे।
आर्बिट्राज कमीशन
अगर आप आर्बिट्राज कतरे हो और आप ज्यादा ब्रोकरेज देते हो तो ये सौदा आपका घाटे का सौदा बन सकता हे।
जो बड़े ब्रोकर हे उनके लिए ये सौदा आसान हो सकता क्योकि पास पैसा ज्यादा होता हे इसे ट्रेड करने में।
Arbitrage example hindi me
जब आप भारत में सोना खरीदते हो उसी समय पे आप न्यूयॉर्क में सोना बेचते हो
लेकिन जब भारत में सोने की कीमत एक्सचेंज में अस्थायी रूप से कम हो जाती हे तभी आप सोना खरीदते हो।
न्यूयॉर्क में उसी सोने को बेच देते हो तब आपको मुनाफा होता हे इसे आर्बिट्राज कहते हे।
प्रेरणा , जीवनी पढ़ने के लिए इस वेबसाइट पे जाईये – अनंत जीवन
Arbitrage equilibrium क्या होता हे
इसका मतलब की जो आप खरीद रहे हे उसका कीमत और बेचने की कीमत समान होना।
इसमें आपको न फायदा होगा या न नुकसान होगा।
आपने सोना ५०००० पर ग्राम से ख़रीदा तो उसे अपने दूसरे एक्सचेंज में बेचने की कीमत भी ५०००० पैर ग्राम होगी।
अगर हमारी ये arbitrage meaning in hindi पोस्ट अच्छी लगी तो इसे शेयर कीजिये और निचे कमेंट कीजिये।
अगर आपको इन्फ्लेशन के बारे में पड़ना हे लिंक पर क्लिक कीजिये
शेयर मार्किट के बारेमे पड़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक कीजिये
फ्यूचर और ऑप्शन ट्रेडिंग के बारे में जानने के लिए इस लिंक जाईये